संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ द्वारा शोक व्यक्त

संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने प्रख्यात फिल्म अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू और मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस श्री आर.डी. शुक्ला के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। डॉ. साधौ ने स्वर्गीय डॉ. श्रीराम लागू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से फिल्म जगत ने विभिन्न कला विधाओं का रंगकर्मी खो दिया है। डॉ. साधौ ने स्वर्गीय जस्टिस श्री शुक्ला को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मानस भवन, हिन्दी भवन और गांधी भवन की रचनात्मक गतिविधियों से उनका गहरा जुड़ाव रहा।


संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है। डॉ. साधौ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की है।